रायपुर- धान खरीदी पर बोनस दिए जाने के मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह के ऐलान के बाद आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की तारीख तय कर दी गई. विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा. सत्र के दौरान सरकार 2100 करोड़ रुपए बोनस दिए जाने की मंजूरी लेगी.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने धान खरीदी पर बोनस दिए जाने की घोषणा करते हुए ये कहा था कि दीवाली के पहले किसानों को बोनस की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. चूंकि शीतकालीन सत्र के लिए अभी लंबा वक्त है, लिहाजा इतनी बड़ी राशि खर्च करने के लिए सरकार को विधानसभा की अनुमति लेनी जरूरी थी. यही वजह है कि सरकार ने विशेष सत्र बुलाए जाने की घोषणा की है. हालांकि अब तक विशेष सत्र की अधिसूचना जारी नहीं की गई है. लेकिन चर्चा है कि एक-दो दिनों के भीतर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

बताया जा रहा है कि सरकार के पास कांटीजेंसी प्लान के तहत 100 करोड़ रूपए खर्च करने का अधिकार हैं. इससे ज्यादा खर्च करने के लिए विधानसभा की मंजूरी लेनी जरूरी है. चूंकि सरकार को 2100 करो़ड रूपए की बडी़ राशि बोनस के तौर पर किसानों को दिया जाना है, लिहाजा विशेष सत्र बुलाना आवश्यक था.