रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र का समापन गुरुवार को हो गया. सत्र अवसान के साथ ही एक विवाद भी सामने आ गया है. विवाद भी ऐसा कि मामला सीधे विधानसभा अध्यक्ष तक जा पहुँचा है. दरअसल विपक्ष की ओर से एक शिकायत विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत से की गई है, जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस विधायकों के साथ उनके समर्थकों ने विधानसभा परिसर में नारेबाजी की है.
विधानसभा के सदस्यों को छोड़कर किसी अन्य का नारेबाजी, प्रदर्शन परिसर में करना अनुचित है. इस मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई कीजिए. शिकायत लेकर नेता-प्रतिपक्ष खुद विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुँचे थे.
नेता-प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक का कहना है, सत्ताधारी दल के लोग विधानसभा की गरिमा को आहत करने में लगे हैं. विधायकों के साथ समर्थकों का विधानसभा में प्रदर्शन करना आपत्तिजनक है. हमने इस मामले में अध्यक्ष से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.