रायपुर। छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई हरेली पर्व के मौके पर राज्य सरकार की ओर गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री निवास में इस योजना के औपचारिक आगाज के बाद सतरंगी रंगों के साथ एक शानदार शुभारंभ आरंग के बैहार गोठान से हुआ. बैहार पंचायत के सहयोग से स्वराज एक्सप्रेस/लल्लूराम डॉट कॉम द्वारा आयोजित ‘हरेली म गोधन तिहार’ कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के सतरंगी रंगों की छटा देखते ही बनी.

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल के संग हरियर हरेली रंग में छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा के वो तमाम रंग देखने को मिले जिसमें गाँवों की मिट्टी की सौंधी खुशबू है. जिसमें पुरखों की स्मृतियाँ है. जिसमें कला और संगीत की स्वर लहरियाँ है. जिसमें मातृभूमि या कहिए महतारी अस्मिता के भाव है.

संस्कृति के इन्हीं रंगों, भावों को तस्वीरों के माध्यम से आप सभी साझा कर रहे हैं. इन तस्वीरों के जरिए आप छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रंग परंपरा, लोक संगम को देखिए. देखिए हरेली में हरियर रंग को, गोधन को…