पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। ओड़िशा सीमा से आने वाले धान को रोकने एसपी ने स्पेशल टीम तैनात किया है. इस टीम के तैनाती के बाद पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. बीती रात स्पेशल टीम को सूचना मिली कि नूवापडा सीमा पर ओड़िशा के पतेल पारा से ट्रैक्टर क्रमांक सी जी 23 एच 9954 में 110 बोरा धान भर कर सुकली भांटा लाया गया है. टीम ने सूचना की तस्दीक किया तो माखन लाल द्वारा धान लाकर लाटा पारा सहकारी समिति बेचने जा रहा है. टीम ने रास्ते से ही ट्रैक्टर को धान समेत जब्त किया.

उसी सीमा से ही सूकलीभांटा निवासी शोभाराम द्वारा नए पिकअप से धान भर कर आ रहा था. भनक लगी तो आधा से ज्यादा धान बोरा को रास्ते में फेंक दिया. टीम जब गाड़ी तक पहूंची तो केवल 18 बोरा धान, वाहन सहित जब्त कर स्पेशल टीम ने देवभोग थाना के सुपुर्द कर दिया.

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बोले- एसपी के चकते हुआ सम्भव

एसपी के स्पेशल टीम द्वारा अब तक धान अवैध परिवहन करने वाले 8 वाहन को जब्त किया है. टीम की सक्रियता को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सूखचन्द बेसरा ने एसपी को धन्यवाद ज्ञापित किया है. बेसरा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हमारे किसानों द्वारा उत्पादित धान का एक एक दाना बिके, ओड़िशा के धान किसी भी हाल में न आये. सरकार के मंशा अनुरूप टीम कार्य कर रही है, जिसका श्रेय पुलिस कप्तान को जाता है.