दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. त्योहारों के मौके पर ट्रेनों में बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है. अगले कुछ दिनों में दिवाली (दिवाली 2023) और छठ (छठ 2023) का त्योहार मनाया जाएगा.

बता दें कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है. दिवाली और छठ पूजा के दौरान उत्तर-प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे हर साल स्पेशल ट्रेनें चलाता है. रेलवे इस साल भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. जिसमें सभी जोन के रूट्स की ट्रेनें शामिल हैं. Read More – छत्तीसगढ़ में माता के इस चमत्कारिक मंदिर में मिर्च से होता है हवन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह …

ऐसे में रेलवे ने कुल 283 स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि ये 283 स्पेशल ट्रेनें दिवाली और छठ (Divali छठ स्पेशल ट्रेन 2023) के दौरान यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कुल 4,480 यात्राएं करेंगी.

दिवाली और छठ महापर्व के दौरान सुविधाजनक आवागमन के लिए नई दिल्ली, जम्मूतवी-बरौनी, अंबाला कैंट, फिरोज़पुर कैंट आदि स्टेशनों से पटना जंक्शन, दानापुर, सहरसा सहित अन्य स्टेशनों के लिए विभिन्न पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर एवं दानापुर से आनंद विहार के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्व मध्य रेलवे कुल 42 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कुल 512 यात्राएं करेंगी. वहीं पश्चिम रेलवे 36 स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. ये ट्रेनें कुल 1,262 यात्राएं करके यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी. Read More – द कश्मीर फाइल्स के बाद अब विवेक अग्निहोत्री लाने वाले हैं नई फिल्म Parva, कहानी महाभारत पर होगी आधारित …

वहीं उत्तर पश्चिम रेलवे 24 स्पेशल ट्रेनों के जरिए कुल 1,208 ट्रेनों का संचालन करेगा. गौरतलब है कि इस त्योहारी सीजन में नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, सहरसा, जोगवानी, गोरखपुर, बरौनी, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, दरभंगा, कटिहार आदि शहरों से आने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

बिना टिकट यात्रियों पर नकेल कसी जाएगी

इसके अलावा रेलवे इस त्योहारी सीजन में बिना टिकट यात्रा करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रेलवे एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने हर जोन के वरिष्ठ अधिकारियों को बिना टिकट यात्रियों पर नकेल कसने को कहा है, ताकि टिकट लेकर यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.