रायपुर। लॉकडाउन में भूपेश सरकार दूसरे प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ियों के लिए ही नहीं बल्कि यहां फंसे दूसरे राज्यों के लोगों के लिए भी विशेष ट्रेन चलाने जा रही है. इस कड़ी में उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 20 मई को विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए 20 मई को चलने वाली यह विशेष ट्रेन दुर्ग-रायपुर-भाटापारा-बिलासपुर होते हुए हरिद्वार के लिए रवाना होगी. यह विशेष ट्रेन 20 मई को दोपहर 12 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर 12.35/13.05 बजे, भाटापारा 13.55/14.15 बजे और बिलासपुर 15.05 बजे पहुंचकर संबंधित राज्यों के श्रमिकों को लेकर 15.35 बजे रवाना होगी.
दुर्ग स्टेशन में बालोद, दुर्ग, राजनांदगांव जिले के, रायपुर स्टेशन में बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोण्डागांव, महासमुंद, नाराणपुर, रायपुर, सुकमा जिले के, भाटापारा स्टेशन में बलौदाबाजार, बेमेतरा, कवर्धा जिले के एवं बिलासपुर स्टेशन में बिलासपुर, बलरामपुर, जॉजगीर-चांपा, जशपुर, कोरिया, कोरबा, मुंगेली, रायगढ़, सूरजपुर, सरगुजा, गौरेला-पेण्ड्रा मरवाही जिले के प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों को बैठने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी.
इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए सभी जिला कलेक्टर और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व जिला परिवहन अधिकारी को सचिव परिवहन डॉ. कमलप्रीत सिंह ने निर्देश जारी दिया है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान कोविड-19 के संबंध में पूर्व में जारी समस्त दिशा-निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है.