नई दिल्ली. नए साल की छुट्टियां मनाने जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. नई दिल्ली के लोगों को रेलवे ने मुंबई और कोलकाता तक की विशेष ट्रेनों की सौगात दी है. साथ ही, आनंद विहार-रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में स्थायी तौर पर पांच अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं. ट्रेन संख्या 09004 सराय रोहिल्ला स्टेशन से मुंबई के लिए 31 दिसंबर को शाम 3:50 बजे चलेगी और अगले दिन मुंबई सेंट्रल शाम 3:25 बजे पहुंचेगी.
मार्ग में यह ट्रेन गुरुग्राम, रेवाड़ी, रिंगस, फुलेरा, अजमेर, मारवाड़, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, स्टेशन पर ठहरेगी. इसके अलावा ट्रेन संख्या 03118 आनंद विहार टर्मिनल-कोलकाता स्पेशल 28 फरवरी को रवाना होगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 8:20 बजे चलेगी. मार्ग में दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, प्रयागराज और गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहरेगी.