फीचर स्टोरी। छत्तीसगढ़ सरकार लगातार प्रदेश की जनता को सहूलियत दे रही है, ताकि जनता परेशान न हो. इसी कड़ी में तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना शुरू की गई, जो अब लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के माध्यम से 22 लाख लोगों को घर बैठे 22 लाख स्मार्ट कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा आवेदकों को अब एसएमएस और व्हाट्सएप के माध्यम से भी आरसी और डीएल भेजने की जानकारी दी जा रही है. घर बैठे ही नए फार्मेट में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा है.

21 लाख लोगों के घर तक पहुंचा प्रमाण-पत्र

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा नई सुविधा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार’ का कुशलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. इसके तहत जून 2021 से अब तक 21 लाख 93 हजार 623 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं. इनमें 14 लाख 94 हजार 171 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और 6 लाख 99 हजार 452 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं.

जानिए कैसे करें आवेदन ?

तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के तहत जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए आवेदकों कोे अब एसएमएस के साथ-साथ व्हाट्सएप से भी स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण-पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस पोस्ट से भेजने की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. परिवहन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई भी व्यक्ति नया फार्मेट का ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड बनाना चाहता है तो वे
www.parivahan.gov.in
में जाकर ड्राइविंग लायसेंस रिप्लेसमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. आधार ऑथेंटिकेशन कर आवेदन करने से नये फार्मेट का डॉल कार्ड 8-10 दिन में घर में पहुंच जाता है.

गौरतलब है कि विभिन्न राज्य और खासकर विदेश में जाने से पुराने ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड होने से मान्य नहीं किया जाता है. इसी तरह ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यूअल कराने , ड्राइविंग लाइसेंस में पता परिवर्तन करने और ड्राइविंग लाइसेंस सरेंडर करने के लिए आधार ऑथेंटिकेशन के माध्यम से नया ड्राइविंग लाइसेंस घर में ही प्राप्त किया जा सकता है.

परिवहन विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है. परिवहन विभाग द्वारा संचालित ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है. इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है. जन केन्द्रित इस सुविधा के अंतर्गत लोगों को अब बार-बार परिवहन विभाग का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है.

ई-मेल आईडी से प्राप्त करें जानकारी

परिवहन विभाग द्वारा बताया गया है कि ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए विभाग द्वारा एक हेल्पलाईन नम्बर 75808-08030 जारी किया गया है, जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है. आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी [email protected] पर भी अपनी मेल भेजकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उक्त हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus