द्वारका। द्वारकाधीश मंदिर गुजरात में विराजमान भगवान निष्काम कर्मयोगी श्रीकृष्णा की दिव्य और भव्य मंदिर में ध्वजा चढ़ाया गया. इसके साथ अभिषेक संपन्न करतें हुए अद्भभुत आकर्षक पोशाक के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई. इस दौरान भारत के धर्म, भारत की संस्कृति, भारत के अध्यात्म को राजनीति के माध्यम से पूरे विश्व में पुनर्स्थापित कर वसुदेव कुटुंबकम का संदेश के माध्यम से जन-जन तक विश्व शांति, भाईचारा, अपनत्व का संदेश देने के लिए सर्व गुजराती समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्रीतेश गांधी ने अपने समाजजनों के साथ सामूहिक विशेष अनुष्ठान कर अराधना की.
इसे संपन्न करने के पश्चात प्रीतेश गांधी ने बताया कि आज पूरा विश्व जब विभिन्न प्रकार की संकट तथा विभीषिकाओं के दौर से गुजरते हुए मानवता एवं इंसानियत जब तार- तार हो रही है तो पूरा विश्वसमुदाय की आशापूर्ण निगाह और भावनाएं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर विश्व शांति के लिए टिकी हुई है. जिस पर कोविड संक्रमण के दौर से लेकर आज तक प्रधानमंत्री के रूप में खरा उतरते हुए भारत के विश्व गुरु की पुरातनकालीन भूमिका का निर्वाह वे फिर से कर रहे हैं. जिसके कारण लोकसभा चुनाव के बाद मां भारती को विश्वपटल पर तीसरी महाशक्ति के रूप में स्थापित करने से अब कोई नहीं रोक सकता और यही भावनाओं परिणित करने को लेकर हम सभी भारत देश के आस्था और श्रद्धा के केंद्रबिंदु द्वारकाधीश, सोमनाथ, काशी विश्वनाथ सहित सभी शक्ति केदो के साथ देवस्थान में प्रार्थना कर विशेष पूजा अर्चना कर देश धर्म एवं राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाह रहे हैं और यही वर्तमान समय की एक आवश्यकता तथा नागरिक धर्म है.
इस पूजा अर्चना में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से तरुण ध्राफ़ानी, किरीट पटेल,जवाहर शाह,मनोज शाह, कीर्ति गांधी, मनहर गांधी, कमलेश गांधी, भावेश शाह,परेश,तरुण अंबानी,पीयूष राठौड़, संकेत ध्राफ़ानी, विनल ध्राफ़ानी, के सी पटेल, भावेश शाह, यश शाह, गौरव अंबानी सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक