दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार ने इस वायरस से निपटने के जो भी तरीके अपनाए उन पर काफी उंगलियां उठ रही हैं। अब विशेषज्ञों ने भी सरकार के प्रयासों की कड़ी आलोचना की है।

दरअसल, अब सबकुछ खोल देने से देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए बने नेशनल टास्क फोर्स के विशेषज्ञों ने पत्र लिखकर पीएम से कहा है कि भारत के कई हिस्सों में अब कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। इसलिए सरकार का ये मानना गलत है कि मौजूदा हाल में कोरोना पर काबू कर पाना सरकार के लिए मुमकिन होगा।

विशेषज्ञों ने इस बारे में पीएम मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए अपनाए गए केंद्र सरकार के तरीकों की आलोचना की है। इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में स्वास्थ्य मंत्रालय के पूर्व सलाहकार, एम्स, बीएचयू, जेएनयू के पूर्व और मौजूदा प्रोफेसर शामिल हैं। खास बात ये है कि सरकार की आलोचना करने वालों में डॉ डीसीएस रेड्डी भी शामिल हैं जो कि कोरोना पर अध्ययन के लिए गठित कमेटी के प्रमुख भी हैं।