Spectrum Rocket Crashes After Launch: यूरोप के स्पेस प्रोग्राम (Europe Space Program) को बड़ा झटका लगा है। करोड़ों रुपये के स्पेस प्रोजेक्ट के तहत नॉर्वे में रॉकेट उड़ान भरने के महज 40 सेकंड बाद ही क्रैश हो गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें रॉकेट को फटते हुए देखा जा सकता है। यह रॉकेट यूरोप से सैटेलाइट लॉन्च को गति देने के लिए डेवलप किया गया था। हालांकि, उड़ान भरने के तुरंत बाद यह जमीन पर गिरकर क्रैश हो गया।

ईरान को बमों से छलनी कर देंगेः डोनाल्ड ट्रंप के न्यूक्लियर डील को ईरान ने खारिज किया, अमेरिकी राष्ट्रपति की धमकी के बाद मिसाइलों को ‘रेडी टू लॉन्च’ मोड में रखा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह रॉकेट यूरोप से सैटेलाइट लॉन्च को गति देने के लिए डेवलप किया गया था। हालांकि, उड़ान भरने के तुरंत बाद यह जमीन पर गिरकर क्रैश हो गया। जर्मन स्टार्टअप इसार एयरोस्पेस ने इसे शुरुआती परीक्षण करार दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पुतिन को धमकी दीः फोन कर बोले- सीजफायर नहीं होने के लिए आप जिम्मेदार, रूसी तेल पर टैरिफ को हम 50 प्रतिशत करेंगे

यूरोप का अंतरिक्ष मिशन 
रिपोर्ट के अनुसार, स्पेक्ट्रम रॉकेट यूरोप से सफल लॉन्च का प्रयास कर रहा था। इस मिशन को लेकर स्वीडन, ब्रिटेन और अन्य देशों ने कमर्शियल स्पेस मिशन में अपनी भागीदारी की इच्छा जताई थी। हालांकि, इसार एयरोस्पेस पहले ही आगाह कर चुका था कि शुरुआती लॉन्च उम्मीद से पहले समाप्त हो सकता है। रॉकेट के फटने के बावजूद, कंपनी ने बताया कि इस घटना से महत्वपूर्ण डेटा मिला है, जो भविष्य के अभियानों के लिए उपयोगी साबित होगा।

Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, कहा- ‘विरोध करने वालों की संपत्ति…,’

स्पेक्ट्रम रॉकेट का उद्देश्य
नॉर्वे के आर्कटिक एंडोया स्पेसपोर्ट से लॉन्च हुआ स्पेक्ट्रम रॉकेट छोटे और मध्यम आकार के उपग्रहों (एक मीट्रिक टन तक वजन वाले) के लॉन्च के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, इस पहली परीक्षण उड़ान में कोई पेलोड नहीं था। बवेरियन इसार एयरोस्पेस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस मिशन का मुख्य उद्देश्य उनके स्वनिर्मित लॉन्च यान की सभी सिस्टम का पहला इंटीग्रेटेड टेस्ट करना था।

‘शर्मनाक! रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब स्वाति सचदेवा ने अपनी ही मां पर की अश्लील कॉमेडी, मां और वाइब्रेटर वाले कॉमेडी पर सारी बेहूदगी पार की

वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। NSF (नेशनल स्पेस फोरम) ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “लॉन्च! इसार एयरोस्पेस का स्पेक्ट्रम रॉकेट नॉर्वे के एंडोया स्पेस सेंटर से लॉन्च हुआ, लेकिन यह पहले चरण में ही असफल हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लॉन्चिंग के कुछ ही सेकंड बाद रॉकेट में विस्फोट हो गया, जिससे यह परीक्षण उड़ान असफल साबित हुई।

पीएम मोदी का ‘संघम शरणम् गच्छामि’: हिंदू नववर्ष के पहले दिन 12 साल बाद पहली बार RSS के द्वार पहुंचे प्रधानमंत्री, मोहन भागवत से की मुलाकात, जानें क्या संदेश दिया

कंपनी का बयान
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉन्च से पहले इसार एयरोस्पेस के सह-संस्थापक और सीईओ डैनियल मेट्ज़लर ने कहा, “हर उड़ान हमारे लिए महत्वपूर्ण होती है क्योंकि इससे हमें डेटा और अनुभव मिलता है। 30 सेकंड तक की उड़ान भी हमारे लिए बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने आगे बताया कि कंपनी को इस परीक्षण के जरिए कक्षा तक पहुंचने की उम्मीद नहीं थी। वास्तव में, अब तक कोई भी कंपनी अपने पहले ऑर्बिटल लॉन्च व्हीकल को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में एडजस्ट नहीं कर पाई है।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m