रायपुर. संविधान दिवस के अवसर पर सौ कुसुम ताई दाबके विधि महाविद्यालय में भारतीय संविधान के विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विधि के सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये. इसके साथ ही मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों पर नाटिका की शानदार प्रस्तुति की गई.

महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों की ओर से सामूहिक रूप से संविधान के उद्देशिका का पठन किया गया. उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य सैय्यद ज़ाकिर अली, कार्यक्रम प्रभारी प्राध्यापक डॉ. प्रीति सतपथी, शेखर अमीन, राजीव शर्मा और अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रसंघ अध्यक्ष बी तनुश्री, सचिव हिमांशु अधिकारी, नंदन, आनंद, अनमोल, सविता, पियाली, शाहिद, दानिश, यूनुस और सभी विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा.

इसे भी पढ़ें :