मुरादाबाद। जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

दो युवकों की दर्दनाक मौत

यह पूरा मामला जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र का है। जहां ठाकुरद्वारा–जसपुर मार्ग पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि दो युवकों की मौके पर ही तड़प-तड़पकर मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: काल निगल गई 3 जिंदगीः आग ताप रहे लोगों को तेज रफ्तार स्कार्पियो ने रौंदा, तीन की मौत, 4 गंभीर घायल

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। अज्ञात वाहन की तलाश के लिए पुलिस की एक टीम जुटी हुई है।