छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में सड़क हादसों से सड़क खून से सन गई. कहीं सड़क हादसे में यातायात आरक्षक की मौत हो गई. तो कहीं तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जबरदस्त टक्कर मार दी. वहीं ऑयल से भरा टैंकर पलटने के कारण यातायात बाधित हुआ. इन दुर्घटनाओं में 2 की मौत हुई है. 

ऑयल से भरा टैंकर पलटा 

दुर्ग जिले के भिलाई में मंगलवार देर रात ऑयल से भरा टैंकर पलट गया. टैंकर के पलटते ही ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई. सूचना पर सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई. देर रात अंडरब्रिज पर यातायात बाधित कर ट्रक से निकले ऑयल से वाहन चालकों के दुर्घटना होने से रोका गया. जिसके बाद दमकल कर्मियों ने ट्रक पर फोम का छिड़काव कर आग लगाने से रोका.

दरअसल, देर रात सुपेला से सेक्टर की ओर जा रहा ट्रक अचानक सुपेला अंडरब्रिज में जाकर पलटा गया. पलटते ही ऑयल अंडरब्रिज में फैल चुका था. दमकल कर्मियों ने ट्रक पर फोम का छिड़काव किया, जिससे आग लगने से बचाया गया. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटना में ट्रक ड्राइवर को हल्की चोट आई है, जिसे अस्पताल ले जाया गया. मौके पर यातायात पुलिस भी पहुंची और अंडरब्रिज से आवाजाही करने वाले का रूट परिवर्तन किया गया है.

कार सवार की टक्कर से 1 की मौत 

दूसरी घटना कवर्धा जिले से सामने आई है. जहां रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे 30 पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में 45 वर्षीय ओंकार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी व्यक्ति घायल हो गया, जिसे बोड़लाअस्पताल में भरी कराया गया है. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. 

जानकारी के मुताबिक, भोरमदेव शुगर फैक्ट्री के पास तेज तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मारी. सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी भेजा दिया. मृतक व्यक्ति पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघनपुरी मानपुर का रहने वाला था. 

सड़क हादसे में यातायात आरक्षक की मौत

दुर्ग जिले से एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है. नंदनी थाना क्षेत्र में बेमेतरा ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल दुष्यंत ठाकुर की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह राज्यपाल रामेन डेका के आगमन पर वीआईपी ड्यूटी के लिए बेमेतरा से बालोद जा रहे थे. इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए. घायल को जुनवानी स्थित श्री शंकराचार्य अस्पताल ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक, प्रधान आरक्षक दुष्यंत अपनी बुलेट से सोमवार देर शाम ड्यूटी के लिए बेमेतरा से बालोद जाने के लिए निकले थे. ग्राम रवेलीडीह के पास अज्ञात वाहन ने दुष्यंत ठाकुर को टक्कर दी और मौके से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने डायल 112 को फोन किया. तुरंत नंदिनी थाना से एक टीम वहां पहुंची. टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया. घायल प्रधान आरक्षक की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दुष्यंत ठाकुर के परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया है.