शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक तेज रफ्तार वाहन ने 2 दंपत्ति को अपनी चपेट में लिया. घटना में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे के वक्त दंपत्ति के साथ उनका एक साल का बच्चा भी था, जो बाल-बाल बच गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि, आरंग से रायपुर आने वाले नेशनल हाइवे के रास्ते में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां एक अनियंत्रित वाहन ने आरंग से रायपुर की ओर CG04MX2649 क्रमांक की मोटरसाइकल में दंपत्ति औ उनका एक 1 वर्ष का बच्चा जा रहे थे. इसी दौरान राजू ढाबा के पास अज्ञात वाहन के ठोकर मार दी. हादसे में पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त राजेन्द्र कुमार निवासी टेकरी गांव मंदिर हसौद के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें- तीखी नोकझोंक और 6 मासूम की बलिः पति-पत्नी का झगड़ा, कलयुगी मां ने 6 बच्चों को मौत के कुएं में झोंका, फिर खुद…

मंदिर हसौद थाना पुलिस ने बताया कि, आरंग से रायपुर आने वाले नेशनल हाइवे के रास्ते में सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई है. हालांकि, उनका 1 वर्षीय बच्चा बाल-बाल बच गया है. जिसे प्रारंभिक इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. अज्ञात फरार वाहन की तलाश की जा रही है.