हर्षराज गुप्ता, खरगोन। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर (Speed havoc in Madhya Pradesh) थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन सड़क हादसे (Road accident) हो रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले का है जहां अनियंत्रित होकर वाहन पटलने से एक बच्चे समेत 9 लोग घायल (Injured) हो गए। सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। हादसे में घायल एक महिला का हालत गंभीर (a woman serious) बताई गई है। हादसे की सूचना पर पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले को जांच में लिया है।

Read More: 7 जिलों के कलेक्टर बदले: IAS कुमार पुरुषोत्तम ने उज्जैन, अक्षय कुमार सिंह ने ग्वालियर और आशीष वशिष्ठ ने अनूपपुर जिले का संभाला पदभार

जानकारी के अनुसार घटना खरगोन जिले के बड़वाह से 15 किलोमीटर दूर कटकुट के पास की है। एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार 12 साल के एक बच्चे सहित 9 लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम (family function) से वापस अपने गांव लौट रहे थे तभी हादसे के शिकार हो गए। सभी घायलों को लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायलों का बड़वाह के शासकीय अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Read More: मंत्री सिसोदिया के राघौगढ़ से चुनाव लड़ने पर जयवर्धन सिंह का कटाक्ष: बोले- यदि बीजेपी पंचायत मंत्री को निपटाना चाहती है तो भेज दे

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus