मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर (Road Accident) थम नहीं रहा है। भिंड जिले में तेज रफ्तार चार पहिया वाहन (speeding four-wheeler) ने सड़क किनारे (Road side) हाथ ठेले (handcart) को कुचल दिया जिससे युवक की मौत हो गई। वहीं बुरहानपुर में महिला के गले में दुपट्टा फंस गया। दुपट्टा से गला कस जाने के कारण उसकी मौत हो गई।
एनके भटेले, भिंड। जिले के मेहगांव तिराहे पर भिंड की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित वैन ने सड़क किनारे हाथ ठेले में टक्कर मार दी, जिससे ठेला चकनाचूर हो गया और दुकानदार राकेश बाथम गंभीर रूप से घायल हो गया। ठेले के समीप खड़े वार्ड नंबर 4 के रहने वाले कादर खान मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना मेहगांव थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेहगांव अस्पताल भिजवाया और अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोसीम तड़वी, बुरहानपुर। शहर के मोमिन जमातखाना के पास लूम में काम कर रही महिला का दुपट्टा कांडी में अटकने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजन महिला को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार आरिफा बानो पति शकील अहमद 40 साल निवासी रोशन चौक रोज की तरह जमातखाना के पास डोम डोम की दरगाह के पास लूम में काम करने गई थी। कांडी भरने के दौरान महिला का दुपट्टा उसमें अटक गया जिसके चलते गले में रस्सी कस गई और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। गणपति थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक