रेणु अग्रवाल, धार। बीते कुछ वक्त से मध्य प्रदेश में लगातार बाघ की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला धार जिले के पीथमपुर से सामने आया है। जहां सोमवार रात मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग को सूचना दी गई।

मकर संक्रांतिः 400 साल पुराने रोकड़िया हनुमान मंदिर में दर्शन करने भक्तों की लगी भीड़, हर साल बढ़ रही मूर्ति, जानें इतिहास और मान्यता

दरअसल, सोमवार देर रात मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर एक तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा सागौर थाना क्षेत्र के महाकाल ढाबे के सामने सड़क पार करते समय हुआ। किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Makar Sankranti 2025: बुरहानपुर में भगवान ने भी उड़ाई पतंग, भक्तों ने किए दर्शन

घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने शव कब्जे में लेकर धार जिला मुख्यालय भेजा। जहां पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा कि, तेंदुए की उम्र तीन से चार वर्ष थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m