Bihar News: डीडीयू मंडल की ओर से बताया गया है कि पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति क्षमता तक वृद्धि हेतु अवसंरचना उन्नयन कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में 04.04.2025 शुक्रवार को डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में ट्रेन का 160 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम गति के साथ परिचालन हेतु स्पीड ट्रायल किया जाना है. 

‘रेलवे ट्रैक से बनाए रखें दूरी’

अतः सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि डीडीयू मंडल के अंतर्गत डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड में 160 किमी प्रति घंटा पर दोनों ओर से प्रस्तावित स्पीड ट्रायल को देखते हुए 04.04.2025 शुक्रवार को दिन भर रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाए रखें. सभी जनसामान्य रेल लाइन के निकट न आएं तथा मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखें. 

‘रेल प्रशासन नहीं होगा जिम्मेवार’

सभी समपार फाटक पर सभी संकेतों एवं निर्देशों का पालन करें. अनाधिकृत स्थान से या बंद समपार फाटक से रेलवे लाइन पार न करें. स्टेशनों पर सभी लोग एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए उपलब्ध फुट ओवर ब्रिज का प्रयोग करें. सभी संरक्षा नियमों का पालन करें. यदि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो इसके लिए रेल प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- Bihar Job News: बिहार में फिर निकली सरकारी नौकरी, 682 पदों पर भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन