नरेश शर्मा, रायगढ़। जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटे के भीतर सड़क हादसों में तीन युवकों की जान चली गई. ताजा मामला शहर के आंबेडकर चौक का है, जहां नो एंट्री में घुसे तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार युवक को कुचल दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भारी आक्रोश जताया.

देर रात 2 युवकों की हुई मौत

इससे पहले, बीती रात जुटमिल थाना क्षेत्र में ग्राम भाठनपाली और नेतनागर गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह करीब 3-4 बजे हुआ. ट्रेलर चालक लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की उम्र करीब 19-20 साल बताई जा रही है. हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया.

आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-49 पर लगा लंबा जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. इसके चलते एनएच-49 पर दोनों ओर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही जुटमिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. वहीं तात्कालिक सहायता राशि देने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया, जिसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया और यातायात बहाल हो सका.