मंडला। मंडला से बड़ी खरब आ रहा तेज रफ्तार मालवाहक ग्राम पोतला के पास पलट गया. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं करीबन 35 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नारायणगंज सामुदायिक स्वराज केंद्र भेजा गया, जहां से गंभीर रूप से घायल मरीजों को मंडला जिला चिकित्सालय और जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजे जाने की तैयारी है.

जानकारी के अनुसार, जिले के नारायणगंज के मझगांव, पोताला ग्राम में बारात लेकर लौट रहा 709 लोडिंग वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा कर पलट गया. इस सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 35 बाराती घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नारायणगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

बताया जा रहा है कि वाहन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे, ऊपर से ड्राइवर गाड़ी को तेज गति से चला रहा था, जिसकी वजह से अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराकर पलट गया. बारात देव डोंगरी से चंदहेरा ग्राम गई थी. शादी के बाद बारात के लौटते समय हादसा हुआ. बहरहाल, घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.