नोएडा में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू  कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, यह सुबह करीब 6 बजे की घटना है. थाना सेक्टर 24 में एक ई-रिक्शा पर 5 लोग सवार थे. रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रही थी. तभी सुमित्रा अस्पताल के सामने एक तेज रफ्तार BMW कार (एचआर 26 ईबी 7770) ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी.

जानकारी के मुताबिक, ई-रिक्शा में ड्राइवर समेत कुल 5 लोग बैठे थे. कार से टक्कर के बाद सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं 3 लोगों की स्थिति गंभीर है. उन्हें इलाज के लिए नोएडा सेक्टर- 110 के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ई-रिक्शा (यूपी 16 जेटी 4052) के परखचे उड़ गए हैं.

कार में सवार थे 3 लोग

जानकारी के मुताबिक, बीएमडब्ल्यू कार में सवार तुषार और आदी नाम के व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों नोएडा सेक्टर- 41 के रहने वाले हैं. वहीं अमन सिसोदिया नाम का एक युवक फरार हो गया है. वह भी कार में सवार था. पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

भीषण टक्कर में 2 की मौत, 3 गंभीर

BMW कार और ई-रिक्शा की टक्कर में मोहम्मद मुस्तफा पुत्र कदम रसूल उम्र 50 साल और रश्मि (स्टाफ नर्स मेट्रो हास्पिटल) उम्र 25 साल की मौत हो गई है. वहीं ड्राइवर राजेंद्र (45), पवन (27) और सूरज (20) इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो डरा देने वाली हैं. ई-रिक्शा की छत उखड़ गई है. कार आगे से बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है. कार में सवार एक शख्स फरार है. वहीं दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है.