लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक तेज रफ्तार कार नाले में गिर गई. जिससे कार सवार 4 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, पूरी घटना राजधानी के आई आई एम के पास शेरपुर के नरहरपुर इलाके की है. जहां सरकारी नंबर की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. जिसमें उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर के बेटे समेत पांच लोग सवार थे. जिसमें से चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक का ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है.

इसे भी पढ़ें- मायावती ने क्रिसमस पर्व की बधाई दी, कहा- धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल मचाना अनुचित

बताया जा रहा है कि सेवानिवृत्त जज के ड्राइवर अमरनाथ यादव का बेटा संदीप अपने दोस्त निखिल शुक्ला अंकित श्रीवास्तव सत्यम पांडे के साथ शनिवार देर रात कार से कहीं जा रहा था. इसी दौरान कार नरहरपुर के पास IIM रोड के पास पहुंची ही थी कि तभी अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी.

इसे भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया 2023 का कैलेंडर, इतने दिनों का होगा अवकाश, देखें पूरी लिस्ट…

पुलिस को घटना की जानकारी सुबह 7:00 बजे लगी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर आसपास लोगों की मदद से सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- UP में बढ़ा कोविड का खतरा: यहां 5 साल का बच्‍चा हुआ संक्रमित, दिल्ली भेजा गया जीनोम सिक्वेंसिंग का सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus