शशिकांत डिक्सेना, कटघोरा। कटघोरा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. कटघोरा थाना क्षेत्र में कारखाना के पास हुई दुर्घटना में जहां बाइक चालक को गंभीर चोट आई है, वहीं कार सवार महिला और बच्चे भी चोटिल हुए हैं. पूरा वाकया सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

घटना गुरुवार दोपहर को कारखाना के पास तेज रफ्तार कार मारुति ऑल्टो कार ने एक बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी. टक्कर से उछलकर सड़क पर गिरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं कार के पलटने से सवार महिला और बच्चे को भी चोट आई है.

सभी घायलों को डायल 112 के माध्यम से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां बाइक चालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) बिलासपुर के लिए रेफर किया. कटघोरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच में जुटी है.
देखिए सीसीटीवी फुटेज –
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें