आगरा. न्यू आगरा के नगला बूढ़ी क्षेत्र में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को रौंद दिया. इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग घायल हो गए हैं. पहले कार ने एक बाइक को टक्कर मारी. फिर डिवाइडर से टकराकर राहगीरों को रौंदा. जानकारी के मुताबिक कार चालक नशे में धुत बताया जा रहा है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचलते हुए दीवार से जा टकराया. टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को घायलों के समुचित इलाज और हर संभव सहायता देने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें : रजाई-कंबल निकालने का समय आ गया है… UP में छाने लगी धुंध, ठंड का हो रहा एहसास, बारिश के साथ पड़ सकती है मौसम की दोहरी मार
फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है. वहीं घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इधर हादसे में मारे गए पांच लोगों में से चार मृतकों की पहचान हुई है. जिसमें सतीश (23), महेश (20), हरीश (33) और भानु प्रताप शामिल है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

