न्ययामुद्दीन अली ,अनूपपुर। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जानें गंवा रहे है। अब ताजा मामला अनूपपुर जिले से सामने आया है। जहां भीषण हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक घटना जैतहरी थाना क्षेत्र की है, जहां बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

READ MORE: टायर बदलते समय मौत का तांडवः राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, नीमच के दंपति समेत 3 की दर्दनाक मौत

मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत खूटाटोला टोल नाका के पास हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक जैतहरी से पेंड्रा की ओर जा  रहा था, तभी ट्रैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

READ MORE: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और चालकों में तीखी बहस, ऑनलाइन चालान पर अड़े युवक, Video वायरल

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में लोगों के बीच काफी आक्रोश का माहौल है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H