चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में वाहनों की संख्या और दबाव के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। इसी बीच सड़क हादसों की घटनाएं भी सामने आ रही है। ऐसा ही एक हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के सुपर गाड़ी डोर पर घटित हुआ। जिसमें एक तीन वर्षीय बच्ची सहित एक महिला घायल हो गई। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई।

काल के गाल में समा गया मासूम: ओंकारेश्वर दर्शन करने गए श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार, एक की मौत, 5 घायल

घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के टीसीएस चौराहे की रोड पर स्थित दीपमाला ढाबा की है। जिसमें इंजीनियर पवन चौहान अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि तभी तेज रफ्तार इनोवा कार ने इंजीनियर के वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार में सवार पत्नी, तीन साल की बेटी और बड़ी बेटी को चोट आई है।

Lok Sabha Election 2024: PM मोदी के बाद प्रियंका गांधी आएंगी मध्य प्रदेश, 2 मई को मुरैना में करेंगी रोड शो

घटना में छोटी बेटी कार की दोनों सीटों के बीच में दब गई थी जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद से ही वाहन चालक फरार है। फिलहाल मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने शिकायत की है। जिसपर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H