गौरव जैन, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। गौरेला-पेंड्रा मुख्य मार्ग पर आज शाम एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस दौरान युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

बता दें कि यह घटना गौरेला-पेंड्रा-सेमरा सड़क मार्ग पर सेमरा तिराहा, महिंद्रा ट्रैक्टर शोरूम के पास हुई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय उस्माउल के रूप में हुई, जो कोलकाता का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह सेमरा में किराए के मकान में रहकर फेरी का काम करता था।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। दुर्घटना के कारण गौरेला-सेमरा-पेंड्रा मार्ग पर लंबा जाम लग गया। घटना स्थल पर पहुंची गौरेला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक की तलाश में जुट गई है।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही की वजह से इस प्रकार के हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटना स्थल का मुआयना किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से जानकारी इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर मामले की पूरी जांच की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H