शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा स्थित छत्तीसगढ़ होटल के सामने सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कार्पियो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे स्कार्पियो डिवाइडर में जा घुसी. हादसे में कार सवार दो लोगों को मामूली चोट आई है. जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं दुर्घटना से क्षेत्र में यातायात प्रभावित हो गई. इसकी सूचना के बाद तेलीबांधा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक, कुछ देर पहले जगदलपुर की ओर से आ रही स्कार्पियो को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी, जिसके बाद स्कार्पियो डिवाइडर में जाकर टकरा गई. कार में 2 युवक सवार थे, जो सुरक्षित है. दुर्घटना से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. मौके पर ट्रक ड्राइवर नहीं है. आस-पास के सीसीटीवी कैमरे देखें जा रहे. मामले की पतासाजी की जाएगी.