भिलाई. शहर में कल देर रात भिलाई में एक बड़ी अनहोनी टल गई. एक बेकाबू ट्रक तेज रफ्तार में आया और खुर्सीपार मार्केट एरिया में घुस गया. ट्रक को अपनी ओर आता देख लोग इधर उधर भागे. ट्रक रास्ते में खड़ी 6 से ज्यादा गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे गया और संकरी गली में फंस गया. बताया जा रहा कि चालक जमकर शराब के नशे में था.

सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. ट्रक  CG 07 CJ 1856 तेज रफ्तार में लहराते हुए आ रहा था. लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका. चालक ट्रक को श्रीराम चैक से मस्जिद रोड बीएसपी कन्या स्कूल की तरफ ले गया. इस दौरान सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन से अधिक बाइक को ट्रक ने रौंद दिया. इसके बाद ट्रक मस्जिद रोड के पास मोड़ पर एक संकरी गली में जाकर फंस गया.

लाइसेंस रद्द करेगी पुलिस
पुलिस का कहना है कि जिस तरह शराब के नशे में ड्राइवर ट्रक चला रहा था, उससे वह बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे देता. उसने ऐसा करके यातायात नियम को तोड़ा है. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर किया है. वहीं उसके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा जाएगा.