नई दिल्ली। सोनिया गांधी के साथ राहुल और प्रियंका गांधी की सुरक्षा से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) को हटाते हुए अब सीआरपीएफ के कमांडों की जेड प्लस सुरक्षा मिलेगी.
जानकारी के अनुसार, गृह मंत्रालय की उच्चस्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है. इसमें गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की सुरक्षा से एसपीजी को हटाने का निर्णय लिया गया है. सरकार के इस निर्णय पर कांग्रेस की त्वरित प्रतिक्रिया भी आ गई है, जिसमें गांधी परिवार परिवार की सुरक्षा हटाए जाने को साजिश करार दिया है. कांग्रेस नेता नाना पटोले ने इसके पीछे संघ के छिपे एजेंडे को जिम्मेदार बताया है.उन्होंने कहा कि गांधी परिवार की सुरक्षा को लेकर खतरे के बारे में सबको पता है.