Punjab News. पंजाब और जयपुर के बीच की दूरी अब चंद घंटों में तय होने वाली है. स्पाइस जेट ने अमृतसर से जयपुर तक डायरेक्टर फ्लाइट चलाने का फैसला किया है. 20 जनवरी से रोजाना स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट उड़ान भरेगी. इससे दोनों शहरों के टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.
स्पाइस जेट (Spice Jet) की वेबसाइट के मुताबिक जयपुर से अमृतसर और फिर जयपुर के लिए फ्लाइट चलेगी. जयपुर से ये फ्लाइट सुबह 10:55 बजे होगी और महज डेढ़ घंटे के सफर के बाद दोपहर 12:25 बजे फ्लाइट अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. वहीं अमृतसर से ये फ्लाइट शाम 7:05 बजे उड़ान भरेगी और वापसी का ये सफर भी 1:30 घंटे में पूरा हो जाएगा। रात 8:35 बजे ये फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड कर जाएगी.
कितना होगा फेयर ?
इस टूर के लिए कंपनी ने इसका किराया 4750 रुपये तय किया है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. आप भी स्पाइस जेट (Spice Jet) की वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक कर सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक