रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में स्पाइसजेट विमान की जिस यात्री के लिए मेडिकल इमरजेंसी लैडिंग कराई गई थी, उस यात्री की मौत हो गई है. विमान की इमरजेंसी भी यात्री की जान नहीं बचा सकी. इधर विमान की उड़ान नहीं भरने की वजह से 175 यात्री रायपुर में ही बैठे हुए है.

मेकाहरा पीआरओ शुभ्रा ठाकुर ने lalluram.com से बातचीत में बताया कि यात्री जितेन्द्र शिंदे जब मेकाहारा लाया गया था उससे पहले ही उसकी मौत हो गई थी. मृतक के साथ उसका भाई सूरज अशोक शिंदे भी था. उनका कहना है कि मौत का कारण फिलहाल अज्ञात है. कल शव का पोस्टमार्टम होगा, तभी मौत की सही वजह सामने आ पाएगी.

दरअसल रायपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट विमान की गुरुवार दोपहर महाराष्ट्र के सांगली थाना क्षेत्र के रहने वाले जितेंद्र (32 साल) तबीयत खराब होने की वजह से आपातकालीन लैंडिंग कराई गई थी. वहीं इस कैटेगरी की विमान की रायपुर से ऑपरेट नहीं होने की वजह से पुशबैक करने का औजार दिल्ली से मंगवाया गया है. जो कि विस्तारा की विमान से रात 8 बजे पहुंच गया है. इसके बाद ही स्पाइसजेट की विमान यहां से मुंबई के लिए रवाना होगी. तब तक 175 यात्री रायपुर में इंतजार कर रहे हैं.

बता दें कि स्पाइसजेट की उड़ान संख्या 6481 गुवाहाटी से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. तभी अचानक एक यात्री जितेंद्र शिंदे की ह्दय गति कमजोर हो गई. तब पायलटों ने विमान का रास्ता नहीं बदला और यात्री को रायपुर में उतारा गया. यह विमान 2:15  पर रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पर उतरी. पहले से ही खड़े एंबुलेंस के द्वारा मरीज को तुरंत मेकाहारा अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया था.