अमृतसर। 22 जुलाई से अब स्पाइस जेट की उड़ान अमृतसर से अहमदाबाद के लिए 2 बार होगी. इस खबर ने यात्रियों को खुश कर दिया है. स्पाइस जेट ने अमृतसर से अहमदाबाद के बीच पहली सीधी उड़ान 27 मार्च 2022 से शुरू की थी. इस फ्लाइट से जहां दोनों शहरों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिला, वहीं व्यापारी वर्ग को भी काफी फायदा हुआ. स्पाइस जेट को इस फ्लाइट से मिले अच्छे रिस्पॉन्स के बाद अब स्पाइस जेट ने 22 जुलाई से इसे दिन में दो बार उड़ाने का फैसला लिया गया है.
अमृतसर-अहमदाबाद की उड़ान का टाइम शेड्यूल
22 जुलाई से अमृतसर से फ्लाइट सुबह 11 बजे उड़ान भरेगी और 2 घंटे 25 मिनट के सफर के बाद 1.25 बजे अहमदाबाद में लैंड होगी. अमृतसर से दूसरी फ्लाइट रात 10 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 12.20 बजे अहमदाबाद में लैंड होगी. अहमदाबाद से अमृतसर के लिए दोनों फ्लाइट्स शाम की हैं. शाम 4.30 बजे अहमदाबाद से फ्लाइट उड़ान भरेगी, जो 6.50 बजे अमृतसर लैंड होगी. दूसरी फ्लाइट 7.10 बजे उड़ान भरेगी और रात 9.35 बजे अमृतसर में लैंड होगी. 2 घंटे 25 मिनट में आप अमृतसर से अहमदाबाद पहुंच जाएंगे.
ये भी पढ़ें: सर्वे: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी से लोगों में भारी आक्रोश, लगभग 1100 के पास पहुंची कीमत
टिकट का किराया लगभग 6000 रुपए
स्पाइस जेट की इस फ्लाइट के टिकट के लिए करीब 6000 रुपए देने होंगे. स्पाइस जेट ने पैसेंजर्स के लिए डी हैविलैंड-बॉम्बार्डियर डैश-8 SG-3724 फ्लाइट को चुना है, जिसमें एक साथ 50 के करीब पैसेंजर्स ट्रैवल कर सकते हैं.
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक