स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग की गई. दिल्ली से दुबई जाने वाले इस विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है कि लाइट में तकनीकी खराबी के कारण कि स्पाइसजेट B737 विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया.
विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. प्रवक्ता ने आगे कहा कि लैंडिंग के दौरान कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई.
विमान के साथ किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी. यात्रियों को जलपान कराया गया है. एक दूसरा विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा.