SpiceJet Mumbai-Kolkata Flight: अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया फ्लाइट हादसे के बाद से विभिन्न कंपनियों के विमानों में खराबी आने के मामले में कमी नहीं आ रही है। रविवार रात एक और फ्लाइट हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गया। 35,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे स्पाइसजेट की मुंबई-कोलकाता फ्लाइट का इंजन हवा में फेल हो गया। इसके बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। फ्लाइट में बैठे लोग भगवान को याद करने। हालांकि विमान चालक की सूझबूझ से विमान की कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा ली गई। स्पाइसजेट के विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
जानकारी के समुताबिक स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 रविवार रात मुंबई से कोलकाता आ रही थी। तभी उसका एक इंजन बीच हवा में ही फेल हो गया। इसकी जानकारी यात्रियों को दी गई तो यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। लोग डर गए और भगवान से बचाने की प्रार्थना करने लगे।
इधर विमान के पायलट ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इंजन फेलियर की सूचना दी और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी। एटीसी ने पायलट के अनुरोध को तुरंत स्वीकार कर लिया और कोलकाता एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया गया।
स्पाइसजेट ने बयान जारी किया
स्पाइसजेट ने बयान जारी कर कहा, ‘फ्लाइट SG670 में तकनीकी खराबी आई, लेकिन ट्रेंड क्रू ने विमान की सेफ लैंडिंग सुनिश्चित की। यात्रियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। कोलकाता एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने कहा, ‘हमारी टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। सभी प्रोटोकॉल का पालन हुआ और विमान की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित की। लैंडिंग के बाद टेक्निशियंस की टीम ने स्पाइसजेट के विमान की जांच शुरू कर दी है ताकि इंजन फेल होने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
स्थानीय लोग भी विमान को नीचे उड़ता देख डरे
साउथ कोलकाता के जादवपुर, गरिया, बाघाजतिन, ढाकुरिया, कालिकापुर, रूबी और एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों के स्थानीय लोगों ने देखा कि विमान काफी नीचे था और इंजन की भारी आवाज सुनाई दे रही थी। विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए संघर्ष कर रहा था। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट की रविवार रात 11:38 बजे सिंगल इंजन के साथ सेफ लैंडिंग हुई और इसके कुछ देर बाद फुल इमरजेंसी को वापस ले लिया गया। स्पाइसजेट के विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं।
लगातार आ रही शिकायतें
इससे पहले 23 अक्टूबर को स्पाइसजेट की दिल्ली-पटना फ्लाइट को तकनीकी खराबी के कारण बीच रास्ते से वापस इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा था। एयरलाइन ने एक बयान में कहा था, ‘दिल्ली से पटना की फ्लाइट SG-497 ने तय समय पर आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। विमान ने जैसे ही ऊंचाई पकड़ी पायलट को कंट्रोल पैनल पर तकनीकी खराबी का संकेत मिला, जिसके बाद विमान को वापस दिल्ली मोड़ लिया गया थाओ। यह बोइंग का 737-8A विमान था, जिसमें केबिन क्रू समेत कुल 160 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

