Mahakumbh Flight. प्रयागराज में जनवरी 2025 में होने वाले महाकुंभ (Mahakumbh 2025) मेला को लेकर स्पाइसजेट (Spicejet) ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. कंपनी ने 12 जनवरी 2025 से लेकर 28 फरवरी 2025 तक विशेष उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है, जो प्रयागराज को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अहमदाबाद से जोड़ेंगी. ये कदम महाकुंभ मेला में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में सुविधा देने के लिए उठाया गया है.

स्पाइसजेट के द्वारा इन विशेष उड़ानों की शुरुआत से यात्रियों को प्रयागराज जाने में बड़ी सुविधा होगी. वर्तमान में प्रयागराज का हवाई अड्डा केवल कुछ सीमित उड़ानों के लिए उपलब्ध है, लेकिन स्पाइसजेट की विशेष उड़ानें शहर को और ज्यादा कनेक्टिविटी प्रदान करेंगी.

इसे भी पढ़ें : कोई भूखा नहीं रहेगा : महाकुंभ में बरसेगी मां अन्नपूर्णा की कृपा, आयोजन के दौरान होगी भोजन की व्यवस्था, हर एक श्रद्धालु को मिलेगा प्रसाद

महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है, जो हर 12 साल में एक बार प्रयागराज में आयोजित होता है. इसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम स्थल पर आकर स्नान करते हैं. इस मेले के महत्व को देखते हुए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती हैं.