फीचर स्टोरी। बढ़ती मंहगाई, बदलते समय और बदली जरूरतों ने अन्नदाताओं को नई खेती की ओर झुका दिया है. छत्तीसगढ़ के अन्नदाता अब धान-गेहूं के अलावा मसाले की खेती से अपनी तकदीर लिख रहे हैं. भूपेश सरकार की योजनाएं किसानों में नई जान डाल रहीं हैं. जगमगाता सवेरा और लहलहाती फसलें किसानों की किस्मत बदल रही हैं. यूं कहें कि धनिया की खेती से किसान धनवान बन रहे हैं. मसाले की खेती से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं. अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़िया मसाले का पूरा देश दिवाना हो रहा है.
छत्तीसगढ़ की बनी देश में नई पहचान
छत्तीसगढ़ में मसालों की खेती का दायरा बढ़ते जा रहा है. राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों का खेती-किसानी के क्षेत्र में असर दिख रहा है. किसान नवाचार की ओर बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में जो किसान धान और अन्य परम्परागत फसलों की खेती करते रहे हैं, वे अब मसालों की खेती की ओर भी रूख कर रहे हैं. मसालों की खेती में छत्तीसगढ़ की देश में नई पहचान बन रही है.
4 लाख मीट्रिक टन से भी अधिक उत्पादन
छत्तीसगढ़ की जलवायु और मिट्टी मसालों की खेती के अनुकूल होने के कारण उत्पादन भी अच्छा हो रहा है. राज्य के किसानों को उत्पादन के साथ-साथ अच्छी आमदनी भी मिल रही है. छत्तीसगढ़ में मसालों की मांग और आपूर्ति में संतुलन की स्थिति आ रही है. इस समय मसालों का उत्पादन चार लाख मीट्रिक टन से भी अधिक है. साथ ही इस क्षेत्र में इतने उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं कि छत्तीसगढ़ से धनिया के भी बीज अन्य राज्यों को आपूर्ति की जा रही हैं.
हल्दी, धनिया, मेथी और लहसून की खेती
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार छत्तीसगढ़ की जलवायु मसालों के उत्पादन के अनुकूल है. इसलिए यहां मसालों की खेती लगातार बढ़ती जा रही है. हल्दी, अदरक, लाल मिर्च, अजवाइन, इमली, लहसून की खेती की जा रही है. हल्दी, धनिया, मेथी, लहसून, मिर्च, अदरक की खेती छत्तीसगढ़ के करीब-करीब सभी क्षेत्रों में की जा रही है. वहीं बलरामपुर, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और मुंगेली में अजवाइन और कोंडागांव में काली मिर्च की खेती भी की जा रही है.
हल्दी का उत्पादन सर्वाधिक
मसालों की खेती के रकबे के साथ-साथ उत्पादन में भी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ में अभी 66081 हेक्टेयर में मसालों की खेती हो रही है. लगभग 4 लाख 50 हजार 849 मीट्रिक टन मसालों का उत्पादन हुआ है. छत्तीसगढ़ में हल्दी का रकबा और उत्पादन सबसे अधिक है. उसके बाद अदरक, धनिया, लहसून, मिर्च, इमली की खेती की जा रही है.
योजनाओं से मिल रही मदद
मसाले की खेती के लिए किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन, राष्ट्रीय कृषि योजना तथा अन्य योजना के तहत सहायता दी जाती है. राष्ट्रीय बागवानी मिशन के अंतर्गत 24 जिलों में मसाले की खेती 13302 हेक्टेयर में की गई है. 93114 मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है. वहीं राज्य में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत विगत चार वर्षों में 1837.29 हेक्टेयर में मसाले की खेती की गई. औसतन 12861 मीट्रिक टन का उत्पादन प्राप्त हुआ है. इससे लगभग 3500 कृषक लाभान्वित हुए हैं.
किसानों को मिल रही भरपूर आमदनी
धनिया की खेती करने वाले कृषक मयंक तिवारी बताते हैं कि एक हेक्टेयर में बोने पर लगभग 20 हजार रूपए का खर्च आता है. फसल होने पर 60 से 65 हजार तक की आमदनी प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने बताया कि सभी खर्च काटकर 40 से 45 हजार की शुद्ध आमदनी होती है.
महिलाओं की बढ़ी आमदनी
बलौदाबाजार जिले में हल्दी की खेती करने वाली महिला स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष लोकेश्वरी बाई ने बताया कि एक एकड़ में हल्दी लगाई है, जिस पर 50,000 रुपये का लागत लगी है. फसल काफी अच्छी हुई और औसत उत्पादन 50-60 क्विंटल प्राप्त होने की सम्भावना है, जिसमें से 5 क्विंटल की खोदाई हो गई है.
हल्दी की खेती से मोटा मुनाफा
पीसकर पैकिंग कर किराना दुकान में बेच रहे हैं, जिससे 60-65 हजार की आमदनी हुई है. राजनांदगांव की कृषक अरपा त्रिपाठी, गोपाल मिश्र, संजय त्रिपाठी और जैनु राम ने मिलकर 12.208 हेक्टेयर में हल्दी की खेती की है. उन्हें 250-300 मीट्रिक टन उत्पादन प्राप्त होने की सम्भावना है.
300 किसानों को अदरक की खेती की ट्रेनिंग
कोरबा जिले के कृषक प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने 0.400 हेक्टेयर में अदरक की फसल बोई, जिसमें 90 हजार रूपए की लागत आई. लगभग 47 क्विंटल उत्पादन हुआ, इसे बेचने पर उन्हें 1.40 लाख रूपए मिले. इस राशि में उन्हें 50 हजार रूपए का शुद्ध फायदा हुआ. बीते चार साल में लगभग 300 किसानों को अदरक की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. इन किसानों ने 130 हेक्टेयर में अदरक की खेती कर 2000 टन अदरक का उत्पादन किया है.
मसालों की नई किस्म पर शोध
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक एस.एच. टूटेजा ने बताया कि बीते सालों में मसालों के बीजों पर शोध किया जा रहा है, जिसमें धनिया की दो किस्में सीजी धनिया और सीजी चन्द्राहु धनिया विकसित की गई, जिससे अच्छी फसल प्राप्त हो रही है. इसकी स्थानीय स्तर के अलावा अन्य 7 राज्यों में आपूर्ति की जा रही है. इसी तरह हल्दी की भी नई किस्म विकसित की गई है. टूटेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मसाला फसलों की बहुत अच्छी संभावना है. अब किसान जागरूक होकर इसकी खेती कर रहे हैं और अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में मसालों की संभावनाओं और उनकी खेती को प्रोत्साहित करने के लिए बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सरकंडा, बिलासपुर में 14 एवं 15 मार्च, 2023 को कार्यशाला आयोजित की जा रही है. इस कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों के विषय विशेषज्ञ शामिल होंगे.
छत्तीसगढ़ में मसाला एवं सुगंधित फसलों के उत्पादन की संभावनाओं एवं क्षमताओं के संबंध में विचार-विमर्श किया जाएगा. इसमें मसालों की खेती करने वाले किसानों और उनका व्यापार करने वाले व्यापारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा, ताकि मसालों की नई तकनीक और उसके व्यापारिक फायदों के संबंध में विस्तृत चर्चा की जा सके.
- CM डॉ मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशानाः बोले- संविधान का जितना माखौल CONG ने उड़ाया उतना किसी ने नहीं, पूर्व मंत्री ने एक्स पर लिखा- इंदौर निगम कर्मियों ने अंबेडकर मूर्ति का किया अपमान
- जी ! पंजाब के इस गाँव को गूगल मैप भी नहीं ढूंढ पायेगा… पर 43 लाख रुपये का हुआ विकास कार्य
- पापा विधायक हैं हमारे… AAP MLA अमानतुल्लाह खान के बेटे ने दिखाई पिता के विधायकी की धौंस, पुलिस से की बदतमीजी, कहा- ऐसे कैसे काटोगे चालान…
- Khandwa News: अवैध कॉलोनियों पर चला निगम का बुलडोजर, बिना अनुमति चल रहा था निर्माण कार्य, कार्रवाई से मचा हड़कंप
- नक्सली चलपति को भगवान बताए जाने पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया, कहा- जिसने सैकड़ों लोगों की हत्या कर दी, उसके लिए ऐसी बात समझ से परे
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक