Social Media Star Of Chhattisgarh Kaushal Sakat: अब तक हॉलीवुड की पिक्चर में आपने Spiderman को दिवारों पर चढ़ते… उतरने और अपने हाथ से जाले निकालकर कई कारनामे करते देखा होगा. लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक ऐसा Spiderman है जो लोगों को हंसाने के लिए खुद अपने स्पाइडर मैन के कपड़े सिलता है… और जरूरतमंदों की सेवा के लिए कैंसर हॉस्पिटल के बाहर खाना भी बांटता है. हम बात कर रहे है Social Media Star Of Chhattisgarh Kaushal Sakat की. जो अपने इंस्टाग्राम में अपने Spiderman गेटअप में अपने वीडियो शेयर करने के लिए जाने जाते है. वे लोगों को हंसाने के लिए स्पाइडर मैन से पहले जोकर भी बनते थे और उन्हें अपने आप को द जोकर कहलाना पसंद है.

 कौशल साकत उर्फ स्पाइडर मैन (Social Media Star Of Chhattisgarh Kaushal Sakat) कहते है कि जब ये स्पाइडरमैन बनने के थीम उनके दिमाग में आई तो उन्होंने इसके कपड़े मार्केट में काफी ट्रॉय किए. मार्केट में कपड़े बच्चों के तो मिल रहे थे, लेकिन बड़ों के कपड़े मार्केट में उपलब्ध नहीं थे. जिसके बाद कौशल ने खुद अपने कपड़े सिले और आज भी वे अपने कपड़े खुद ही सिलते है. उनके पोस्ट किए वीडियो आज उनके फैंस काफी पसंद करते है और मिलियन में उसके व्यू आते है.

पेशे से कौशल साकेत एक कोरियोग्राफर है और वे पिछले 8 वर्षों से सोशल मीडिया के अकाउंट्स में वीडियो बनाकर पोस्ट करते है. लेकिन स्पाइडर मैन की थीम पर जब से उन्होंने वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू किया तब से उनके वीडियो लोग खुब पसंद कर रहे है और इस थीम के माध्यम से वो लोगों को कभी सफाई का संदेश, कभी सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने का संदेश तो कभी नशे का सेवन न करने का संदेश भी देते है.

वे कहते है कि उन्होंने ये कसम खाई है कि वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स में नशे से जुड़े कोई भी वीडियो, गेमिंग से जुड़े कोई वीडियो जो बच्चों के लिए नुकसानदायक हो वो शेयर नहीं करेंगे.

छत्तीसगढ़ी फिल्मों में गाने लिखने का शौक

ये बहुत कम लोग जानते है कि स्पाइडर मैन यानी कौशल साकत को लिखने का बहुत शौक है. वे छत्तीसगढ़ी फिल्मों के लिए कई गाने लिख चुके है. इसके साथ ही कविताएं और शायरी भी वे बचपन से लिख रहे है. वे एक बायोपिक के लिए भी कंटेंट तैयार कर रहे है. जो एक हत्या की सजा काटने के बाद जेल से छुटने वाले उस व्यक्ति की है, जिन्होंने 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन 8 महीने में साइकिल से पूरे किए.

प्यार में मिला धोखा, फिर लिखावट में आई सुधार

स्पाइडरमैन के नाम से जाने जाने वाला कौशल साकत (Spiderman in Chhattisgarh) कहते है कि उन्हें भी कुछ वर्षों पहले प्यार हुआ था और उन्हें प्यार में धोखा भी मिला. वे प्यार किससे करते थे इसका खुलासा तो उन्होंने नहीं किया, लेकिन वे कहते है कि अपने प्यार से मिलने के लिए वे 3 महीने में एक बार जाया करते थे और दूर से अपने प्यार को निहारकर वापस आ जाते थे. ये प्यार उन्हें 6-7 वर्षों पहले हुआ था. वे कहते है कि प्यार में धोखा मिलने के बाद लोग बिखर जाते है… लेकिन वो प्यार में धोखा खाने के बाद निखर गए और उन्हें कंटेंट लिखने में काफी बदलाव महसूस हुआ. वे भविष्य में Cosplay करने विदेश जाने की इच्छा रखते है.