राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ( CM Shivraj Singh Chouhan) हैदराबाद में हुए रामानुज सहस्त्राब्दी समारोह (Ramanuja Millennium Celebrations) में हिस्सा लिया। शिवराज जीवा कैंपस में रामानुजाचार्य ( Ramanujacharya) की नव निर्मित प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी’ ( Statue of Equality) के दर्शन किए। इस दौरान सीएम शिवराज पूरी तरह अध्यात्म के चोले में नजर आए। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने आध्यात्म पर उद्धबोधन देते हुए कहा कि एक ही चेतना के अंग हम सब हैं। सृष्टि के कण-कण में भगवान विराजमान है। हर एक आत्मा में परमात्मा का अंश है। हर एक में वही समाया हुआ है। मैं चाहता हूं कि जो स्टैच्यू ऑफ वननेस ओंकारेश्वर में बनने वाला है। वहां से भी संतों के आशीर्वाद से यही संदेश सब तक पहुंचे।
सनातन धर्म ने हजारों वर्ष पूर्व ही विश्व को ‘अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्’ का संदेश दिया। परम श्रद्धेय श्री रामानुजाचार्य जी ने सामाजिक समानता का जो संदेश दिया, वह भावी पीढ़ियों को मार्ग दिखाता रहेगा। @StatueEquality#StatueOfEquality pic.twitter.com/VPIYuNYIJv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 9, 2022
सीएम शिवराज ने कहा कि धर्म जोड़ता है, राजनीति तोड़ती है। राजनीति वाले भी सीख जाएं तो मैं यह समझता हूं कि देश का कल्याण होगा। सीएम ने कहा कि मैं तो खुद स्वयं प्रेरणा लेकर जा रहा हूं मैं, खुद राजनीतिक कार्यकर्ता हूं। हम इस विचार को और कैसे, यह भारत का विचार है हमारा सनातन विचार है।
हैदराबाद में @HHCHINNAJEEYAR स्वामी आश्रम में आयोजित श्री रामानुजा सहस्राब्दी समारोह में परम श्रद्धेय डॉ. @DrMohanBhagwat जी की गरिमामय उपस्थिति और वंदनीय साधु-संतों के सानिध्य में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। स्वामी रामानुजाचार्य जी के चरणों में नमन।@StatueEquality pic.twitter.com/uR9E7fwjiy
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 9, 2022
सीएम ने सनातन धर्म ने हजारों वर्ष पूर्व ही विश्व को ‘अयं निजः परो वेति गणना लघु चेतसाम्’ का संदेश दिया। परम श्रद्धेय श्री रामानुजाचार्य जी ने सामाजिक समानता का जो संदेश दिया, वह भावी पीढ़ियों को मार्ग दिखाता रहेगा।
सीएम शिवराज ने कहा कि हम जैसे लोगों को भी यह स्थल प्रेरणा और दिशा देगा। भारत के नौजवान यहां आएंगे। आधुनिक पीढ़ी भी आएगी। यहां से संदेश लेकर जाएगी तो उनकी दृष्टि बदल जाएगी। राजनीति वाले भी यह बात सीख जाएं तो देश का कल्याण होगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक