रायपुर- रायपुर के पंडित दीनदयाल आडिटोरियम सांइस कॉलेज के पास जीई रोड में भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया है. जहां आयोजन के चौथे दिन सद्गुरू रितश्वर का कृष्ण भक्ति पर दिव्य प्रबोधन हुआ. हजारों लोग भजन संध्या में पहुंचे. वहीं सद्गुरू महराज से कृष्ण भक्ति पर दिए दिव्य अमृतवाणी, कथा से लोग भाव विभोर होकर भक्ति में ढूबे रहे. आपको बता दें की इस आयोजन का लल्लूराम डॉट कॉम और स्वराज एक्सप्रेस मीडिया पार्टनर है.
सद्गुरू रितश्वर महराज ने कहा कि ईश्वर की जब श्रेष्ठ कृपा होती है तो जीव को सत्संग की प्राप्ति होती है. व्यष्टि और समष्टि एक हुई आत्मा और परमात्मा का विलय हुआ तो ध्रुव जैसे 5 वर्ष के बालक की निष्ठा और समर्पण ने श्रीहरि की प्राप्ति करा दी. संकल्प और निष्ठा की पूर्ति के लिए जब जीव अग्रसर होता है तो श्री नारद जैसे सदगुरू मार्ग प्रशस्त करते हैं. आध्यात्म कुछ छोड़ने को नहीं कहता, कोई संत ऋषि कुछ छोड़ने को नहीं बोलते क्योंकि तुमने इतना पकड़ लिया है इतना जकड़ लिया है कि छोड़ भी नहीं सकते, छोड़ना भी मत. मनुष्य की प्रवृत्ति है पकड़ना उसके स्वभाव में देना ही नहीं है.
भगवान कहते हैं मुझे कार्य से मतलब नहीं तुम्हारा उद्देश्य क्या है यह महत्वपूर्ण है. मुझे भय पसंद नहीं, भय का सबसे बड़ा कारण है लालच, इस लालच को खत्म कर डालो भयमुक्त रहो. भगवान श्रीकृष्ण के ऊपर मणि चोरी का आरोपी लगा, उनकी अपनी पत्नी सत्यभामा और दादा बलराम के भी मन यह बात आ गई थी पर मुस्कुराते रहे ऐसे ही मुस्कुराते रहें आनन्द में रहें.
सभागार में दिव्य प्रबोधन श्रवण के लिए धरमलाल कौशिक प्रदेशाध्यक्ष भाजपा, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता विन्देश्वरी वर्मा, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, विधायक चिंतामणि महाराज, विधायक अनिता शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, पूर्व विधायक डॉ दयाराम साहू, पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया, केदारनाथ गुप्ता और पूर्व उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, दया सिंह, कमला वर्मा सहित हजारों लोग उपस्थित रहे.