रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में आईपीएल के तर्ज पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एसपीएल रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट ”सिंधु प्रीमियर लीग” के सीजन 7 के बेहद शानदार आगाज होने वाला है. इस टूनामेंट के लिए बकायदा खिलाड़ियों की बोली लगाई गई. सबसे अधिक बोली 30 हजार रुपए लगाई गई है. टूनामेंट में 8 टीम ने हिस्सा लिया है. इसके लिए रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, टिल्दा और अन्य शहरों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. 31 जनवरी से शुरू होने वाला यह मैच रायपुर के WRS ग्राउंड में खेला जाएगा. जिसका नाम सिंधु प्रीमियर लीग है. इस क्रिकेट टूनामेंट का swaraj Express और lalluram.com मीडिया पार्टनर है.
इसमें सबसे अधिक बोली भाटापारा के दीपक ठाकुर के लिए 30 हजार रूपए लगाई गई है. 31 जनवरी से इसका आयोजन डब्ल्यूआरएस मैदान में होगा. प्रतियोगिता आयोजन समिति अविनाश मखीजा ने बताया कि सबसे कम बोली 3 हजार रुपए तक लगाई गई है. इसमें विभिन्न जिलों के समाज के 260 खिलाड़ियों ने भागीदारी निभाई है जिसमें से 120 का चयन 8 टीमों के लिए किया गया है. यह एसपीएल का सातवां संस्करण है इसकी तैयारी इस बार विशेष ध्यान दिया जाएगा. याह रात्रि कालीन यह मैच 12-12 ओवर का खेला जाएगा.
क्रिकेट प्रतियोगिता को बढ़ावा देने के लिए सभी जिलों के खिलाड़ियों को एक मंच पर लाया जा रहा है. बताया गया कि हर साल की तरह इस साल भी आयोजन को आकर्षक बनाने की योजना पर काम कर चल रहा है.
इस बार के SPL की कुछ खास बातें…
- इस बार सारे मैच साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे के अंतराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम WRS कॉलोनी में होंगे.
- इस बार आईपीएल की तर्ज पर 8 टीमो का ऑक्शन हुआ, 8 टीमों के 8 मालिक है.
- इस बार आईपीएल की तर्ज पर ही खिलाड़ियों का भी ऑक्शन किया गया. टीमों के मालिक अपनी मनपसंद खिलाड़ियों को चुना है.
- इसका आयोजक क्लब एसपीएल एवं बढ़ते क़दम किया है.