लखनऊ. भारतीय किसान यूनियन (BKU) एक अलग समूह से निकल गया है और इसने खुद को ‘असली’ संगठन होने का दावा करते हुए राजेश चौहान को नया प्रमुख नियुक्त किया है. नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है और बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत से भी पद ले लिया गया है.

लखनऊ में BKU के संस्थापक महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्यतिथि पर यह घटनाक्रम सामने आया. राजेश चौहान ने संवाददाताओं से कहा कि टिकैत बंधु संगठन का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रहे हैं, जो किसानों के लिए अस्वीकार्य है. चौहान ने कहा, “हम एक गैर राजनीतिक संगठन हैं और रहेंगे.” राकेश टिकैत से उनकी टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका.

इसे भी पढ़ें – नवा रायपुर किसान आंदोलन: मांग पूरी होने तक घर वापसी नहीं करेगा किसान- राकेश टिकैत

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन गलत राह पर चल रहा था. राकेश टिकैत और नरेश टिकैत राजनीतिक मानसिकता के हो गए थे, जबकि हमारे दल का ध्यान नहीं रहा है कि वह राजनीति करें. किसानों के हित के लिए यह संगठन बना था. बहुत समझाने के बाद भी दोनों लोग नहीं माने. इसलिए हमें अलग संगठन बनाना पड़ा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक