रायपुर। विधायक धर्मजीत सिंह के निष्कासन पर अब जेसीसीजे में विद्रोह की स्थिति बन गई है. विधायक प्रमोद शर्मा ने मोर्चा खोलते हुए धर्मजीत सिंह के निष्कासन को एकतरफा निर्णय करार देते हुए अमित जोगी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

जेसीसीजे के विधायक प्रमोद शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि कोर कमेटी की बैठक नहीं हुई है. सदस्यों को जानकारी नहीं दी गई. अमित जोगी ने मनमानीपूर्ण निर्णय लिया है, बाथरूम में बैठकर फैसले ले रहे हैं. उन्होंने पार्टी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. अब जनता कांग्रेस का छत्तीसगढ़ में कोई भविष्य नहीं है.

उन्होंने कहा कि धर्मजीत को निकालना ताबूत में अंतिम कील ठोकने जैसा है. इसके साथ उन्होंने अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे सिर्फ पैसे के लिए पार्टी चला रहे थे. भाजपा के लोगों से हम संपर्क रहे हैं. जल्द ही हम आगे अपने भविष्य पर निर्णय लेंगे.

पढ़िए ताजातरीन खबरें :