हकिमुददीन नासिर, महासमुन्द। महासमुन्द जिले के खेल एंव युवा कल्याण विभाग के जिला खेल अधिकारी की बड़ी गलती सामने आई है. खेल अधिकारी ने केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बसना विधायक को स्वर्गीय बता दिया. यही नहीं सराईपाली के स्व. राजा विरेन्द्र बहादुर महाविघालय का शासकीय पत्र में नाम बदल कर स्व. राजा देवेन्द्र बहादुर महाविद्यालय कर दिया.
गौरतलब है कि महासमुन्द जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन मे शामिल होने वाले पत्र में राजा विरेन्द्र बहादुर महाविद्यालय, सराईपाली के स्थान पर स्व. देवेन्द्र बहादुर महाविद्यालय, सराईपाली लिखा है. राजा देवेन्द्र बहादुर सिंह वर्तमान में बसना के विधायक होने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष है, जिन्हे कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है.