नई दिल्ली. पीवी सिंधु ने जापान की नोजुमी ओकुरा को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में 21-19, 21-17 से पराजित कर यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला शटलर बन गई हैं. पिछले साल सिंधु दूसरी जापानी शटलर अकाने यामागुची से पराजित होकर खिताब से वंचित रह गई थीं.
चीन के शहर ग्वांजझाउ में आयोजित बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में सिंधु ने पिछले साल की गलती नहीं दोहराई. इस बार सिंधु खिताबी मुकाबले के दौरान अपना धैर्य नहीं खोया और पूरे मैच के दौरान अपने कदम को लेकर असमंजस में नहीं दिखी, जिसका सार्थक परिणाम सामने आया. इसके पहले सिंधु ने शनिवार को खिताबी मुकाबले से पहले कहा था वे पहले की तुलना में मानसिक तौर पर कहीं ज्यादा मजबूर हैं, और अब वह जल्द नर्वस नहीं हो जातीं.