स्पोर्ट्स डेस्क- अब खेल की दुनिया में भी भारत लगातार तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. नए-नए खेल में भी भारतीय खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है भारतीय महिला खिलाड़ी भवानी देवी ने. जिन्होंने तलवारबाजी में कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे लेकर अब वो सुर्खियों में आ गई हैं. इसे भी पढ़ें- BOOM BOOM बुमराह ने संजना संग गोवा में लिए सात फेरे, देखें शादी की PHOTOS
भवानी देवी का कमाल
भवानी देवी ने तलवारबाजी में इतिहास रच दिया है. भवानी देवी ने तलवारबाजी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. ऐसा करने वाली वो भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. भवानी देवी ने रविवार को हुए फेसिंग वर्ल्ड कप सलेक्शन में तलवारबाजी में क्वालीफाई कर लिया है. जबकि मेजबान टीम हंगरी क्वार्टर फाइनल में हार गया है. इसका फायदा कोरिया को हुआ. जिसमें वो अब सेमीफाइनल में जा सकेगा. वहीं भवानी देवी ने समायोजित आधिकारिक रैंकिंग के आधार पर ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया.
भवानी फिलहाल 45वें पोजिशन पर हैं. रैंकिंग के आधार पर वो पहला स्थान हासिल करने में सफल रहेंगी. भवानी देवी की इस एचीवमेंट पर टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए केंन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय पहलवान भवानी देवी को बधाई. जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
तलवारबाजी से भारत को दी नई पहचान
दरअसल 27 साल की भवानी ने अपनी तलवारबाजी से भारत को नई पहचान दी है. अपनी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा हासिल की है. तमिलनाडु की रहने वाली भवानी आठ बार की राष्ट्रीय चैंपियन हैं. रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं थी. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानीं और टोक्यो ओलंपिक के लिए योग्यता हासिल करने के प्रयासों को आगे बढ़ाया और इटली में प्रशिक्षण जारी रखा. उसका परिणाम ये है कि भवानी देवी ने अब टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.