नईदिल्ली. महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 48 किग्रा वर्ग में भारत की मैरी कॉम ने यूक्रेन की हन्ना ओखोटा को पराजित कर गोल्ड मैडल हासिल किया.

नईदिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप में शनिवार को तमाम बाधाओं को पार करते हुए हन्ना ओखोटा को 35 वर्षीय मैरी कॉम ने एकतरफा मुकाबले में 5-0 से पराजित कर वर्ल्ड बॉक्सिंग के इतिहास में सबसे सफल महिला बॉक्सर बन गई हैं.

अब तक जीत चुकी हैं पांच गोल्ड मैडल

मैरी कॉम इसके पहले चैंपियनशिप में पांच बार गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी हैं. इसके पहले 2002, 2006, 2008, 2010 में गोल्ड मैडल हासिल कर चुकी हैं. इसके अलावा वर्ष 2001 में रजत पदक हासिल कर चुकी हैं. गोल्ड मैडल जीतने के बाद अपने आंसुओं को रोकने में नाकाम मैरी कॉम ने अपने तमाम प्रशंसकों को धन्यवाद दिया, जो उनके और दूसरी भारतीय महिला बॉक्सरों का समर्थन करने पहुंचे थे.

सोनिया को मिला रजत पदक

मैरी कॉाम के बाद दूसरी भारतीय महिला  बॉक्सर सोनिया का फेदर कैटगरी (54-57 किग्रा) में जर्मनी की ओमेला ग्रेबियल वानेर से हुआ, जिसमें सोनिया को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही सोनिया को रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा.