SPORTS BREAKING: 19वें एशियाई खेलों के लिए टीम इंंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी तूफानी बल्लेबाज को सौंपी गई है. जो अकेले पूरा गेम बदलने का माद्दा रखता है. खास बात ये है कि, एशियन गेम्स में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इस टीम में आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले रिंकू सिंह, प्रभसिमरन और जीतेश शर्मा को भी शामिल किया गया है.

इस धाकड़ को नहीं मिली जगह

टीम में अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को जगह नहीं मिली है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किय जा रहा था कि, धवन एशियन गेम्स में टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन टीम इंडिया की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. एशियाई खेलों का आयोजन 2023 में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन के हांग्जो में किया जाना है. चूंकि एशियाई खेलों की तारीखें ओडीआई वर्ल्ड कप (5 अक्टूबर-19 नवंबर) से टकरा रही हैं, जिसके चलते पुरुष इवेंट में दोयम दर्जे की भारतीय टीम को चुना गया है.

टीम इंडिया: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें