यशवंत साहू, भिलाई। खेल नगरी के रूप में अपनी पहचान रखने वाले भिलाई में खेल सुविधाओं में विस्तार होने जा रहा है. भिलाई को जल्द ही एक भव्य सर्व सुविधा युक्त मिनी स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है. 37 लाख रुपए की लाख से इसका निर्माण सेक्टर-7 मार्केट के पास किया जाएगा.

विधायक देवेंद्र यादव ने मिनी स्टेडियम बनाने का फैसला लेने के साथ ही सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. क्षेत्र के खिलाड़ियों की मांग को विधायक देवेंद्र यादव ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रस्ताव बनवा कर शासन को भेजा और शासन से स्वीकृति लेकर स्टेडियम निर्माण की शुरुआत करने का निर्देश नगर निगम भिलाई के अधिकारियों को दिए हैं.

विधायक देवेंद्र यादव ने अधिकारियों से कहा है कि जल्द से जल्द स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू किया जाए. इसके लिए जो भी टेंडर प्रक्रिया है, उसे पूरा किया जाए. इससे भिलाई सहित दुर्ग के खिलाड़ियों को भी इस स्टेडियम में अपने खेल का अभ्यास करने के लिए पर्याप्त अवसर पर सुविधाएं मिल सकेगी.